शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के रातवाखेड़ा नामक गाँव में एक बहुत ही दुखद घटना हुई| इस गाँव के एक निवासी बसंतलाल पाल के बरामदे की छत ढह गयी जिससे काफी छति पहुंची है| छत के ढहने के कारण तीन लोगो की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गए हैं| घायलों की गिनती में छोटे बच्चे भी हैं। इस घटना को सुनकर शिव प्रताप पवार सिंह ने दुःख वयक्त करते हुए कहा- यह हृदय विदारक घटना सुनकर दिल व्यथित है | परिवार वालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं | वे यह प्राथना करते हैं की इस हृदय विदारक घटना में मरने वालों की आत्मा को शांति मिले और घायल हुए लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। इसके साथ ही जो भी हानि हुई है उसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती परन्तु थोड़ी सहायता कर इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खरा हुआ जा सकता है जिसके लिए शिव प्रताप पवार सरकार से माँग करते हैं कि घायलों के लिए जल्द से जल्द आर्थिक मदद दे व मृतकों के परिवार को मुवावजे का ऐलान करे।