पीसीएस-2018 के आए परिणामों में फतेहपुर जनपद के होनहार छात्रों ने जिले के साथ साथ प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. रमवां ग्राम प्रधान जयराज सिंह की बेटी भावना सिंह जहां दूसरे प्रयास में 53वीं रैंक हासिल करते हुए एसडीएम पद पर चयनित हुई हैं, वहीं हथगाम ब्लाक के आलीमऊ गांव के अमित कुमार ने डिप्टी एसपी का पद हासिल किया है. इसी गांव के वरिष्ठ शायर शिवशरण बंधु हथगामी के पुत्र आदर अजीब पॉवेल जिला सूचना अधिकारी बने हैं और खागा नगर जीटी रोड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम साहू के पुत्र उमाशंकर साहू ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है. बिदकी तहसील के गहरूखेड़ा गांव के किसान पुत्र अनुरुद्ध कुमार डिप्टी एसपी बने, वहीं देवमई ब्लाक के बैरागीखेड़ा गांव के रिटायर्ड फौजी जेके पटेल के पुत्र सतेंद्र सिंह वाणिज्य कर अधिकारी बने. इन सभी होनहारों को राष्ट्रवादी शक्ति पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह पवार के द्वारा शुभकामना संदेश भेजते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह पवार ने सभी होनहार छात्रों को पार्टी की ओर से बधाई संदेश भेजते हुए कहा गया कि उन्होंने न केवल अपने पारिवारिक जनों अपितु समस्त जनपद, प्रदेश और साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया है. जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने आशा की कि भविष्य में भी यह सभी ऐसे ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे और राष्ट्र को प्रगति की ओर उन्मुख करें.
