राष्ट्रवादी शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह पवार ने फतेहपुर के जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से आम्बापुर कस्बे से मंडासराएँ गांव की सड़क की जर्जर हालत से अवगत कराया. उन्होंने पत्र में लिखा कि लगभग 9-10 किमी तक की यह सड़क जो सैंकड़ों ग्रामों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है, वह वर्षों से सिंगल लेन और जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. जिसके कारण यहां लोगों को असुविधा हो होती ही है अपितु दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है.
जनपद फतेहपुर में आने वाला ग्राम मंडासराएँ शिव प्रताप सिंह पवार का जन्मस्थान भी है और उन्होंने बचपन से इस सड़क को इसी तरह बदतर अवस्था में देखा है, जिसके चलते उन्होंने डीएम से निवेदन किया है कि इस सड़क को डबल लेन बनवाते हुए इसका नवीनीकरण किया जाए. इस सड़क के डबल लेन होने से सैंकड़ों गांवों के लोगों को सुविधा होगी.