किसानों की बेहतरी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करते हुए उनके हक़ की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत जी की नौवीं पुण्यतिथि पर शत्-शत् अभिनंदन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि..!
किसानों के मसीहा माने जाने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की आज नौवीं पुण्यतिथि है. ‘चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत’ का नाम पश्चिमी यूपी की ऐसी प्रभावशाली शख्सियत ,में आता है जो राजनीतिज्ञ नहीं होने के बावजूद भी किसानों की बुलंद आवाज बनकर उभरे. आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी को "बाबा टिकैत" के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने न केवल किसानों या जाटों के मुद्दे उठाये बल्कि वह सामजिक एकता के भी पक्षधर थे. अपने आंदोलनों के चलते कई बार बाबा टिकैत जेल भी गए. 76 वर्ष की आयु में कैंसर के चलते उन्होंने 15 मई, 2011 में मुजफ्फरनगर में बाबा टिकैत का देहावसान हो गया, अपनी अंतिम सांस तक भी वह किसानों के हितों के लिए संघर्षरत रहे. ऐसे समर्पित व्यक्तित्व को हम सभी का कोटि कोटि अभिनन्दन है.