आज का दिन शायद ही कोई व्यक्ति भूल पाता हो, क्योंकि आज 14 अप्रैल यानी डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है. सम्पूर्ण भारतवर्ष में आज सरकारी अवकाश होता है. बाबासाहेब को नमन करने हेतु पूरे देश के प्रत्येक हिस्सों में यह जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. अपने विचारों व कार्यों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने लोगों को सशक्त बनाया व उनकी उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने समाज में फैली जातिगत व असमानता जैसी कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठा कर पिछड़े वर्ग के लोगों को निरंतर प्रगति व विकास की और अग्रसर किया.
समस्त राष्ट्रवासियों को मेरी ओर से संविधान के वास्तुकार डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक मंगलकामनाएं. आइये सभी मिलकर बाबासाहेब द्वारा हमारे देश के समग्र विकास हेतु किए गये उन सभी कार्यों को याद करते हैं और प्रण लेते हैं, कि हम सदैव बाबासाहेब के सिद्धांतों का पालन करेंगे.
शुभकामनाओं सहित
शिव प्रताप सिंह पवार
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रवादी शक्ति पार्टी (एनपीपी)